CG Weather Update: नई दिल्ली/रायपुर। मानसून का असर पूरे देश में तेज़ी से बढ़ रहा है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार और सोमवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
CG Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर, शाम और रात के समय तेज़ गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली कड़कने के आसार हैं। कल यानी सोमवार को बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है और मध्यम वर्षा संभव है। यह सिलसिला 11 जुलाई तक जारी रह सकता है।
CG Weather Update: रायपुर में सुबह से बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 6 जुलाई को छत्तीसगढ़ में मौसम भारी बारिश और गरज-चमक के साथ रहेगा। सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर, और रायगढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में रविवार सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। बारिश की वजह से निचली बस्ती में पानी भर गया है। सुबह से जारी बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया है। आज रायपुर में तापमान 31°C से 26°C के बीच रह सकता है।
CG Weather Update: यूपी के 29 जिलों में होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के 29 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इसके बाद 10 जुलाई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला बना रहेगा। 11 जुलाई को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
CG Weather Update: बिहार का मौसम भी रहेगा सक्रिय
पटना मौसम केंद्र के अनुसार, आज कैमूर और रोहतास में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 24 जिलों के कुछ हिस्सों और 14 जिलों में इक्का-दुक्का जगहों पर भी वर्षा का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 11 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी।
CG Weather Update:इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
इस बीच, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब और हरियाणा में भी आज और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
CG Weather Update: दक्षिण भारत में भी नहीं मिलेगी राहत
केवल उत्तर ही नहीं, बल्कि दक्षिण भारत में भी मानसून सक्रिय रहेगा। कर्नाटक में आज, तटीय कर्नाटक में 10-11 जुलाई, और केरल में 9-11 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण भारत में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे समुद्री क्षेत्रों में सावधानी की आवश्यकता होगी।