ICAI CA Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज सीए मई 2025 परीक्षा के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

इस वर्ष सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की गई थीं, जबकि इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को निर्धारित थीं। इसी तरह, फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई को तथा ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 10 और 13 मई को होनी थीं। हालांकि, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते 9 से 14 मई के बीच की कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

कैसे चेक करें ICAI CA मई 2025 का रिजल्ट

  1. सबसे पहले icai.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “CA Final, Intermediate या Foundation May 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी परीक्षा के अनुसार सही लिंक चुनें।
  4. पंजीकरण संख्या (Registration Number) और रोल नंबर दर्ज करें।
  5. सबमिट करें और अपना परिणाम स्क्रीन पर देखें।
  6. भविष्य के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर लें।

CA कोर्स की जानकारी

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) कोर्स 12वीं के बाद शुरू होता है। इसमें मुख्य रूप से चार विषयों की पढ़ाई कराई जाती है:

  • Accounting (लेखांकन)
  • Business Laws & Business Correspondence
  • Business Mathematics, Logical Reasoning & Statistics
  • Business Economics & Commercial Knowledge

परीक्षा प्रारूप और पासिंग क्राइटेरिया

CA की परीक्षा में कुल 4 पेपर होते हैं, जिनमें हर एक पेपर 100 अंकों का होता है। यानी कुल 400 अंकों की परीक्षा होती है। पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% और कुल मिलाकर 50% अंक लाना अनिवार्य होता है।

रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक:

ICAI CA Result May 2025 – Click Here