बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के सकरी बायपास पर दिनदहाड़े हुई हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को उत्तर प्रदेश STF और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है।

वाराणसी एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि एक इनामी अपराधी कपसेठी से बड़ागांव की ओर जाने वाला है। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरुजी के रूप में बताई। वह उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चमरौहा गांव का रहने वाला है।

बिलासपुर जिले के सकरी थाने में दर्ज संजू त्रिपाठी हत्याकांड में विनय द्विवेदी की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने उस पर 5000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पूछताछ में विनय ने बताया कि वह यूपी के प्रतापगढ़ में एक लाख के इनामी एजाज के बुलावे पर वाराणसी आया था।