रायपुर । छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में EOW ने सोमवार को विशेष कोर्ट में पांचवां पूरक चालान जमा किया। यह चालान, कांग्रेस शासन काल में हुए शराब घोटाले में आबकारी विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर है। इससे पहले शनिवार को EOW कोर्ट पहुंची थी। लेकिन, अवकाश की वजह से पेश नहीं हो सका था।
CG liquor scam: पूरक चालान में करीब हजारों दस्तावेजों के साथ 29 बंडल हैं।। हर बंडल में संबंधित अधिकारी का नाम लिखा हुआ था। आज इन सभी अफसरों को भी कोर्ट में पेश होना था। अभियोजन से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट की मंजूरी के बाद आगे की कार्यवाही तेज होगी।