CG Politics: CM-ministers reached Mainpat, MPs and MLAs continue to arrive at the training camp

CG Politics: रायपुर/अंबिकापुर। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने सरकार के मंत्री, विधायक और सांसदों का देर मैनपाट पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। सीएम विष्णु देव साय, और कई अन्य विधायक आज सुबह मैनपाट पहुंचे। वो सीधे शिविर स्थल के लिए रवाना हो गए।

CG Politics: प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बिहार से सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंचे। आधी रात अतिथियों के स्वागत में पार्टी कार्यकर्ता डटे रहे। उन्होंने सीएम और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में केवल सीटिंग विधायक एवं सांसदों को ही निमंत्रण दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश के 54 विधायकों और 10 सांसदों को निमंत्रण भेजे गए हैं।