रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर एक अहम बदलाव करते हुए 2007 बैच के IAS अधिकारी और वर्तमान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया है।

इस बदलाव के साथ ही वर्तमान में इस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ IAS हिमशिखर गुप्ता इस पद से मुक्त कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि हिमशिखर गुप्ता के पास पहले से ही कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां हैं। वे सचिव श्रम विभाग, गृह एवं जेल विभाग तथा श्रमायुक्त के पद पर भी कार्यरत हैं। खेल विभाग से राहत मिलने से अब वे अन्य विभागीय कार्यों पर अधिक फोकस कर सकेंगे।

वहीं यशवंत कुमार, जो राज्य निर्वाचन प्रक्रिया में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, अब राज्य के युवा और खेल क्षेत्र के विकास को लेकर भी योजनाएं और कार्यक्रम संचालित करेंगे।