रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रस्तावित किसान जवान संविधान जनसभा से पहले मौसम ने आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है। कार्यक्रम स्थल और पंडाल के अंदर-बाहर का अधिकांश हिस्सा बारिश के पानी से लबालब हो गया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस किसान जवान संविधान जनसभा को लेकर लंबे समय से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन रविवार और आज सुबह से हो रही बारिश के चलते पूरा मैदान कीचड़ और पानी से भर गया है। पंडाल के नीचे पानी जमा होने से बैठने की व्यवस्था भी प्रभावित हो गई हैं।

जलभराव की स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। पंडाल के आसपास और मंच के पास पानी निकासी के इंतजाम तेजी से किए जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला प्रशासन की टीमें मिलकर व्यवस्था संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

बारिश और मैदान की हालत को देखते हुए अब इस बात की चिंता जताई जा रही है कि भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी पर इसका असर पड़ सकता है। हालांकि कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि बारिश के बावजूद खड़गे की सभा निर्धारित समय पर होगी और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे।