टीआरपी डेस्क। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का आज (मंगलवार 8 जुलाई) जोधपुर AIIMS में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे दाऊलाल वैष्णव ने सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली।
दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कलां गांव के रहने वाले थे। वे 1966 में जोधपुर आकर बसे और यहीं जीवन का अधिकतर समय बिताया। पेशे से इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर रहे दाऊलाल वैष्णव ने कई वर्षों तक जोधपुर के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के साथ मिलकर कार्य किया। वे बैरागी ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते थे।
AIIMS जोधपुर में इलाज के दौरान उनकी हालत सोमवार को और बिगड़ गई थी, जिसके बाद मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से जोधपुर पहुंचे थे। लेकिन मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी सरस्वती वैष्णव, बेटे अश्विनी वैष्णव और आनंद वैष्णव हैं। उनका अंतिम संस्कार आज जोधपुर में किया जाएगा।