45 लाख रुपए गबन करने वाले 5 पंचायत सचिव निलंबित, एफआईआर दर्ज

टीआरपी डेस्क। मरवाही जनपद पंचायत के पांच ग्राम पंचायतों के सचिवों ने बिना कार्य कराये लगभग 45 लाख रुपए का गबन कर दिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरिस एस ने गबन करने वाले सभी 5 ग्राम पंचायतों के सचिव सस्पेंड कर दिया।

इतना ही नहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 5 के खिलाफ एफआईआर के आदेश भी दिए गए हैं। बता दें कि उसाढ़, बदरौडी, पौड़ी, दरमोहली और मालाडाँड़ के सचिव को निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने ये कार्रवाई की है।

ग्राम पंचायत का नाम – निलंबित पंचायत सचिव – गबन की राशि लाख रुपए में

बदरौड़ी – कमलेश सिंह श्याम – 103200.00
उसाड़ – गया प्रसाद – 2270616.00
मूल विजय सिंह – दरमोहली – 685040.00
हरिलाल केंवट – पोंडी – 672000.00
गुलाब सिंह तिलगाम – मालाडाड – 709546.00

सभी का मुख्यालय मरवाही

फर्जी राशि आहरण करके लाखों रुपए गबन करने वाले पंचायत सचिवों को निलंबित करने के बाद इनका निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत मरवाही किया गया है।

ये प्रभारी बनाए गए

निलंबित पंचायतों का प्रभार अन्य सचिव को दिया गया है। इनमें पोंडी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार संतोष गुप्ता को दिया गया है। मालाडाड पंचायत का अतिरिक्त प्रभार अनिल कुमार जायसवाल को दिया गया है। पर्थरा पंचायत व दरमोहली के सचिव का प्रभार क्रमश: गीता मारको व राजेश जायसवाल को सौंपा गया है। उषाड़ पंचायत का प्रभार प्रवीण चंद्र राय एवं बदरौड़ी का प्रभार झमेल कुंवर को दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर