नई दिल्ली। भारत में भले ही कोरोना संक्रमण ( Corona Cases in India ) के मामलों में बढ़त बरकरार है। मगर कोरोना संक्रमण का असर कम होता दिखाई दे रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 63,371 नए कोरोना ( Corona ) मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 70,338 मरीज ठीक भी हो गए।

गुरूवार को 895 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुनिया में अबतक हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत ( Corona Cases in India ) में आ रहे थे, लेकिन बीते दिन काफी दिनों बाद भारत में अमेरिका से कम मामले आए हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 66,129 मामले आए और 874 मौत हुई।

देश में 73 लाख से ज्यादा हुए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों ( Covid 19 ) की कुल संख्या 73 लाख 70 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से एक लाख 12 हजार 161 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 64 लाख 53 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 4 हजार पर आ गई है।

इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। ICMR के मुताबिक, 15 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 22 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,28,622 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।