बिलासपुर। सेवा निवृति के बाद कर्मचारी पर पूर्व से लंबित विभागीय जांच के मामले में केवल अंतरिम पेंशन का भुगतान किए जाने पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

हाईकोर्ट ने पेंशन की व्याख्या करते हुए आदेश पारित किया है कि कर्मचारी को पूरी पेंशन का भुगतान किया जाए। इस मामले में नगरीय प्रशासन विभाग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत एसएस सोम ने अधिवक्ता विकास दुबे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी।
नगरीय प्रशासन विभाग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत एसएस सोम साल 2017 में सेवानिवृत हो गए। सेवाकाल के दौरान 2013 में उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी लेकिन, रिटायरमेंट के बाद भी यह लंबित रही। पेंशन के नियमों के अनुसार उन्हें केवल अंतरिम पेंशन का भुगतान किया गया। लगभग चार साल बीतने के बाद भी विभागीय जांच लंबित रही। इसलिए केवल अंतरित पेंशन का भुगतान ही उन्हें किया गया।
मामले की सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को राहत देते हुए कोर्ट ने आदेश पारित किया कि विभागीय जांच लंबित तो कर्मचारी को दें पूरी पेंशन किया जाए। हाईकोर्ट ने दो माह में एरियर्स समेत पूरे पेंशन का भुगतान करने का आदेश दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…