हैदराबाद। नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे अजीत ने तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है। तेलंगाना के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। डीजीपी के सामने अजीत ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपना लिया है।

बताया जा है कि लगातार कोरोना से नक्सली नेताओं की मौत के चलते अजीत ने संगठन छोड़ कर समाज की मुख्य धारा को अपनाया है। गौरतलब है कि रमन्ना ने छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन की नींव रखी थी और वह करीब 150 से ज्यादा हत्याओं का मास्टर माइंड था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…