मुंगेली। कागजों में नाली बना कर 13 लाख का घोटाला करने के आरोपी मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के घर पर सोमवार को पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे सभी 6 आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के घर में दबिश देकर सोनकर के परिजन से पूछताछ की। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के इस मामले में कलेक्टर ने 20 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर, तत्कालीन CMO विकास पाटले, तत्कालीन सब इंजीनियर जोएस तिग्गा, तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक सियाराम साहू, लेखापाल आनंद निषाद और सोफिया कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार वसीम खान के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
इस मामले में जिले के एसपी डीआर. आंचला ने कहा है कि मामले में जो भी आरोपी हैं हम उनका पता लगा रहे हैं। इन सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…