राजनांदगांव। देश की आजादी की 75वीं सालगिरह पुलिस महकमे के लिए इस बार बेहद खास होगी। जश्न-ए-आजादी की सालाना वर्षगांठ के मार्चपास्ट में पूर्व नक्सलियों का एक दस्ता भी तिरंगे की शान में कदमताल करेगा। यह पहला मौका है जब आत्मसमर्पित नक्सली बतौर पुलिस सिपाही आजाद भारत के महान सपूतों को सलामी देंगे।

जानकारी देते हुए पीटीएस एसपी इरफान उल रहीम खान ने बताया कि पूर्व नक्सलियों का एक दल भी आजादी के पर्व के मार्चपास्ट में शामिल होगा। यह पहला अवसर है जब आत्मसमर्पित नक्सली देश के सपूतों को नमन करते सलामी देंगे।
बताया जाता है कि ट्रेनिंग अवधि समाप्त होते ही पीटीएस प्रशासन जल्द ही एक दीक्षांत समारोह का आयोजन भी करेगा। इसके बाद पूर्व नक्सली सिपाही बनकर नक्सल मोर्चे में तैनात होंगे। आजादी के मार्चपास्ट में पूर्व नक्सलियों के राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत होकर कदमताल करना एक विशिष्ट क्षण होगा। लिहाजा परेड के अभ्यास में पूर्व नक्सलियों को दल जोश के साथ कदमताल कर रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…