गर्म राख की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, कोरबा के रतिजा पावर प्लांट के संचालकों पर लगाया जा रहा ये आरोप
गर्म राख की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, कोरबा के रतिजा पावर प्लांट के संचालकों पर लगाया जा रहा ये आरोप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका स्थित रतिजा पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। यहां प्लांट से निकलने वाले कोयले की राख के लोडिंग पॉइंट पर लगे हाइड्रा के पास गर्म राख बिखर गई।इस दौरान यहाँ काम कर रहे 3 मजदूर इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए।

रायपुर में इलाज के दौरान हुई मौत

इन मजदूरों को पहले कोरबा के जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मजदूरों को रायपुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान लोडर ऑपरेटर महेंद्र पांडे, मुंशी शिव कुमार सोनी और हाईवा चालक जसीन अंसारी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय मजदूरों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मजदूर पावर प्लांट के संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर