रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले रायपुर सहित मध्य छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बरसात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली और आसपास के जिलों के ऊपर गहरे बादल छाए हैं। मुंगेली, कबीरधाम और बेमेतरा जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। वहीं महासमुंद, बलौदा बाजार-भाटापारा, राजनांदगाव, दुर्ग, रायपुर और गरियाबंद में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में यह भारी बरसात रात 10.30 से 11 बजे तक हो सकती है। विभाग ने 4 घंटे का ऑरंज अलर्ट जारी किया है। बता दें आज भी सुबह मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…