टीआरपी डेस्क। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में प्रवासी मजदूरों को बिना एड्रेस के सिर्फ ‘सेल्फ डिक्लेरेशन’ के जरिए फ्री गैस सिलिंडर कनेक्शन दिया जा रहा है। प्रवासी मजदूर परिवारों को अब राशन कार्ड अथवा पते का प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं।

कई लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर ये ‘सेल्फ डिक्लेरेशन’ क्या होता है और इसके तहत कौन सी जानकारियां देनी होती है। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर ‘सेल्फ डिक्लेरेशन’ मौजूद है।
इस फॉर्म में आवेदक को नाम, आधार नंबर, पिता का नाम, पति का नाम, पता, परिवार के सदस्यों के नाम और उनके आधार नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही इस फॉर्म में हस्ताक्षर भी करने होंगे।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहल उज्ज्वला योजना के आधिकारिक पॉर्टल pmuy.gov.in पर जाएं
- अब ‘Apply For New Ujjwala 2.0 Connection’ पर जाएं
- आपको गैस कंपनियों के विकल्प यानी पेज पर नीचे तीन ऑप्शन (इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी) मिलेंगे
- अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुन लें
- अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें
- दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद आपके नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…