रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो दिग्गज सत्ता के लिए दिल्ली संघर्ष कर रहे हैं। आज बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। ऐसी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री इस मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए है। वहीं अभी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली में ही डटे हुए हैं।

Chhattisgarh Congress Crisis: Chief Minister Bhupesh Baghel and State Minister TS Singh Deo will separately meet General Secretary Organisation, KC Venugopal in Delhi today.
The two leaders had met Rahul Gandhi yesterday.
(File photos) pic.twitter.com/1QqH0PwNDo
— ANI (@ANI) August 25, 2021
ऐसी जानकारी है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री भी वेणुगोपाल से मिलेंगे। दोनों नेता कल राहुल गांधी से मिले थे।मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.15 बजे के करीब कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। वहां पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के कक्ष में उनकी बैठक चली। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
महंत ने भी दिया था बड़ा बयान
14 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- सेमिफाइनल में हम चार लोग थे। अभी तो दो ही खिलाड़ी बचे हैं। इसके साथ ही सत्ता संघर्ष की अटकलों ने जोर पकड़ा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कई दिनों से दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…