भिलाई। चरोदा के पंचशील नगर पश्चिम स्थित सरकारी शराब दुकान के पास मारुति रिट्ज कार में संदिग्ध तरीके से आग लग गई, जिसके चलते उसमें सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आज शाम साढ़े 4 बजे हुई इस घटना में मृत राजा जैन चरोदा का रहने वाला था।

पेशे से बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर रहे राजा जैन के बारे में बताया जा रहा है कि बाजार में उसकी काफी ज्यादा देनदारी थी। चर्चा यह भी है कि हाल ही में कुछ लोगों ने राजा जैन पर बकाया रकम की वापसी को लेकर दबाव बनाया, जिससे वह परेशान था।
इस लिहाज से कार में आगजनी और उसमें जलने से हुई राजा जैन की मौत का यह मामला अपने आपमें संदिग्ध हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दुर्ग प्रशांत अग्रवाल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुरानी भिलाई पुलिस को मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…