अहमदाबाद। गुजरात में सीएम पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद यह सवाल बना हुआ है वही ये सवाल बानी हुई है कि प्रदेश में अब सत्ता की कमान किसे मिलने जा रही है। वही विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बीजेपी विधायक दल की आज एक अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। इसके लिए केंद्रीय पर्यटकों की एक टीम भी गुजरात पहुंची हुई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और प्रह्लाद जोशी के साथ-साथ बीजेपी महासचिव तरुण चुग भी शामिल हैं।

सीएम की रेस में सबसे आगे
गुजरात में सीएम के चुनाव के लिए होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम राज्य में पहुंच चुकी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमार और बीजेपी महासचिव तरुण चुग गांधीनगर में गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल के आवास पर पहुंचे, जिनका नाम विजय रूपाणी के सियासी उत्तराधिकारी और राज्य के अगले सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है। हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह किसी रेस में नहीं हैं।
Gandhinagar | Union Minister & BJP's central observer for Gujarat, Narendra Singh Tomar and party's National General Secretary, Tarun Chugh reach the residence of Gujarat BJP President CR Paatil#Gujarat pic.twitter.com/R3owP3RyrD
— ANI (@ANI) September 12, 2021
नेताओं से करेंगे चर्चा
तो गुजरात का अगला सीएम कौन होगा? यही सवाल जब प्रह्लाद जोशी से किया गया तो उन्होंने इस बारे में फैसला पार्टी नेतृत्व को लेना है। केंद्रीय मंत्री व गुजरात के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वह गुजरात के नेताओं से चर्चा करेंगे, जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में फैसला लेगा।
Gujarat BJP legislative party meeting to be held today, after Vijay Rupani resigned as CM yesterday
I will hold consultations with Gujarat leaders, then the central leadership will take a decision, says Union Minister & BJP's central observer for Gujarat, Pralhad Joshi pic.twitter.com/mQDeLrtKXd
— ANI (@ANI) September 12, 2021
पार्टी करना चाहती नेतृत्व में परिवर्तन
यहां उल्लेखनीय है कि विजय रूपाणी ने शनिवार को अचानक सीएम पद से इस्तीफा देकर कई लोगों को चौंका दिया था। हालांकि पर्यवेक्षकों का मानना है कि इसकी पृष्ठभूमि काफी पहले तैयार हो गई थी और राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी यहां नेतृत्व परिवर्तन करना चाहती थी। बीजेपी की चिंता यहां कई वर्गों में सरकार को लेकर बढ़ते असंतोष को लेकर थी और नेतृत्व परिवर्तन के पीछे भी यही वजह रही।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…