कोरबा। कोरबा जिले में SECL की दीपका परियोजना के भूविस्थापित बाजे-गाजे के साथ CGM के कार्यालय पहुंचे। बड़ी संख्या में यहां आये ग्रामीणों ने गेट पर धरना दे दिया। इनका आरोप है कि SECL प्रबंधन ने पूर्व में किये गए समझौतों का पालन अब तक नहीं किया है।

SECL की उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले भूविस्थापितों ने यह प्रदर्शन किया। समिति के पदाधिकारी ब्रजेश श्रीवास ने बताया कि बीते माह 14 अगस्त को SECL के बिलासपुर मुख्यालय में प्रबंधन के साथ अनेक मुद्दों पर समझौता हुआ था।
इसमें SECL द्वारा 10 लाख रूपये तक के ठेके भूविस्थापितों को दिए जाने, मुआवजे को लेकर वन टाइम सेटलमेंट, नौकर और पुनर्वास को लेकर एक माह के भीतर काम शुरू करने की बात कही गई थी, मगर अब तक प्रबंधन ने कोई भी पहल नहीं की, जिससे नाराज भूविस्थापितों ने एसईसीएल दीपका कार्यालय में यह प्रदर्शन किया। वहीं भू विस्थापितों का कहना है प्रबंधक को जगाने के लिए बाजे-गाजे के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यालय में मौजूद जीएम माइनिंग को ज्ञापन सौंप कर भूविस्थापित लौट आये।
देखिये वीडियो :
भू विस्थापितों ने बाजे-गाजे के साथ @secl_cil कार्यालय का किया घेराव, पूर्व में हुए समझौते का पालन नहीं करने का आरोप@KorbaDist #Land #Displaced #protests #SECL #office #Korba #ChhattisgarhNews #TRP #LatestNews #updates https://t.co/vBfaJqwvVk pic.twitter.com/OvNgCMtBLJ
— The Rural Press (@theruralpress) September 22, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…