रायपुर। छत्तीसगढ़ को एक और निजी मेडिकल कॉलेज सौगात मिल गई है। श्री बालाजी मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 150 सीटों के लिए Letter of Intent ( LOI) मिल गया है। इसी के साथ ही इस वर्ष 150 सीटों पर एबीबीएस के लिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से निरीक्षण के बाद अनुमति मिलने की एक अहम प्रक्रिया पूरी हुई है। इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक ने की है।


मेडिकल कॉलेज के लिए एलओआई सबसे अहम है, इसके आधार पर अन्य प्रक्रिया आसान हो जाती है। आपको बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना करीब 11 वर्षों पहले 2009 से शुरू हुई थी। निरीक्षण के दौरान आई तीन सदस्यीय टीम ने पिछले दिनों नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, बालाजी अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उक्त मेडिकल कॉलेज को एनओसी दिया गया है और इस वर्ष से वहां एमबीबीएस के छात्र नियमों के मुताबिक एडमिशन ले सकेंगे।
सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीटें
रायपुर – 180
बिलासपुर – 180
राजनांदगांव – 125
जगदलपुर – 125
रायगढ़ – 60
अंबिकापुर – 100
निजी कॉलेज में सीटें
रायपुर – 150 + 150
भिलाई – 150
दुर्ग – 150
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…