रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर या पदाधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं। जो लालच देकर जनता के पैसे डकार कर फरार हो गए। आज पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी गई। सीएम ने इस दौरान सभी एसपी-आईजी को दिए आदेश, चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने बैठक में सभी एसपी इसके लिए एक समय सीमा तय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर और एसपी आपसी समन्वय कर चिट फंड कंपनियों की अन्य सम्पत्तियों को चिंहांकित कर कर कुर्क करने को कहा है। इस कार्यवाही में विलम्ब न हो।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों पर हुई कार्रवाई का हिसाब लिया। एक-एक जिले में इस तरह की कार्रवाइयों की रिपोर्ट ली गई। मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से मिले आवेदनों का परीक्षण एवं उनके द्वारा कंपनियों में डिपॉजिट राशि का आंकलन करने भी निर्देश दिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…