टीआरपी डेस्क। मुंबई के क्रूज पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स कनेक्शन अभिनेता चंकी पांडे की बेटी व एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ होने के कारण एनसीबी ने उसे समन जारी किया है। दरअसल बताया जा रहा है कि आर्यन के व्हाट्सअप चैट में अनन्या पांडे का नाम आया है जिसमें अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं। इस चैट में आर्यन खान अनन्या पांडे से गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे। हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था।

एक्ट्रेस को लगाई बुरी तरह फटकार
इसी मामले में अनन्या को एनसीबी ऑफिस बुलाया जा रहा है। लेकिन अनन्या एनसीबी के ऑफिस में तय समय से पहले नहीं पहुँच रही है जिससे कारण एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने उनकी क्लास लगा दी। समीर वानखेड़े ने देर से पहुंचने के लिए एक्ट्रेस की बुरी तरह से फटकार लगा दी। शुक्रवार को एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन अनन्या को पूछताछ के लिये बुलाया था। एनसीबी ने अनन्या को सुबह 11 बजे का समय दिया था पर अनन्या डोपहर 2 बजे पहुंची थीं।
अधिकारी आप के इंतजार में नही बैठे हैं- समीर वानखेडे
एक दिन पहले भी अनन्या को एनसीबी ने 2 बजे का समय दिया था पर अनन्या 4 बजे पहुंची। इस कारण एनसीबी अपनी पूछताछ पूरी नही कर पाई थी। लगातार दूसरे दिन देर से आने के कारण एनसीबी के जोनल डायरेकटर समीर वानखेडे कल अनन्या पांडे पर भडके और कड़ी फटकार लगाई।
समीर वानखेडे ने अनन्या को डांटा और और कहा, “आप को 11 बजे बुलाया था और आप अब आ रही हैं। अधिकारी आप के इंतजार में नही बैठे हैं। ये कोई आपका प्रोडक्शन हाउस नही है ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…