नाराज कलेक्टर ने 4 CMO की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश, बैठक से गैरहाजिर रहने पर की कार्रवाई
नाराज कलेक्टर ने 4 CMO की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश, बैठक से गैरहाजिर रहने पर की कार्रवाई

जांजगीर चाम्पा। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कोविड टीकाकरण की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली, जिसमे सक्ती, शिवरीनारायण, राहौद, चांपा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सख्त नाराजगी जाहिर की और अनुपस्थित चारों CMO मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन करें सुनिश्चित

बैठक के दौरान जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले के सभी बीएमओ और सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि वे अपने क्षेत्र के 45+ और 18+ के हितग्राहियों का शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी कोविड का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। अभी भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें सतर्क रहने के साथ-साथ जिले में 100 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण सुनिश्चित
कराना जरूरी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर