नई दिल्ली। भारत और स्कॉटलैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कोशिश विशाल अंतर से मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी।

मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड मैच में स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत को जीत के लिए 86 रन का आसान लक्ष्य मिला था।
दो विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
केएल राहुल (50) और रोहित शर्मा (30) की पारियों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में स्कॉटलैंड को 81 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। दुबई में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
स्कॉटलैंड की प्लेइंग-11
जॉर्ज मुनसे, काइल कोएत्जर (कप्तान), कैलम मैकलियोड, रिची बेरिंगटन, माइकल लीस्क, मैथ्यू क्रॉस, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, साफयान शरीफ, एलास्डेर इवांस और ब्रेड व्हील।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…