धमतरी। छत्तीसगढ़ जिले के मगरलोड झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुआ में दंतैल हाथियों ने एक महिला को अपने पैरों तले कुचल कर मार डाला। महिला की लाश तीन अलग-अलग स्थानों में टुकने में पड़ी मिली। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मगरलोड झाझरकेरा के आश्रित ग्राम भालुचुआ कमार पारा की निवासी 61 वर्षीय कमला बाई देर रात अपने घर से निकली थी। तभी निस्तारी तालाब के पास दंतैल हाथियों के दल में से एक हाथी ने महिला पर अचानक हमला कर दिया और उसे पटक -पटक मार डाला।

घटना की जानकारी मिलते ही केरेगांव रेंज, उत्तर सिंगपुर वन विभाग टीम व मगरलोड पुलिस पहुँची। सुबह महिला की लाश को इकट्ठा पीएम के लिए भेज दिया गया है।

वन विभाग द्वारा महिला के परिवार को तत्काल दस हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। साथ ही आसपास गांवों में मुनादी कराई गई है। इस हदासे के बाद गांव के लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है।