बडी खबर: विनिर्माण की योजना को दी मंजूरी, अमेठी के कोरवा में बनेंगी पांच लाख से अधिक AK-203 असॉल्ट राइफल
बडी खबर: विनिर्माण की योजना को दी मंजूरी, अमेठी के कोरवा में बनेंगी पांच लाख से अधिक AK-203 असॉल्ट राइफल

टीआरपी डेस्क। केंद्र सरकार ने AK-203 असाल्ट राइफलों को बनाने की अनुमति उत्तर प्रदेश में दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार देश में रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए, ,केंद्र ने यूपी अमेठी के कोरवा में पांच लाख से अधिक AK-203 असॉल्ट राइफल के विनिर्माण की योजना को मंजूरी दी है। सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का रक्षा विनिर्माण केंद्र बनने के मार्ग पर है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रक्षा अधिग्रहण में खरीद (वैश्विक) से मेक इन इंडिया तक के सफर में लगातार होते बड़े परिवर्तन को दर्शाता है। यह प्रयास रूस के साथ साझेदारी में किया जाएगा और यह रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच गहरी होती साझेदारी को दर्शाता है।

इस कदम के साथ, 7.62 X 39 मिमी कैलिबर AK-203 राइफल्स तीन दशक पहले शामिल इन-सर्विस INSAS राइफल की जगह लेगी। सरकार के अनुसार, AK-203 राइफलें आतंकवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय सेना की परिचालन प्रभावशीलता को बढ़ाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर