भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा दिखाई देने लगा है। पार्टी के कई नेता टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय की मौजूदगी में एक महिला नेत्री का गुस्सा फूट पड़ा।

देखें वीडियो
महिला कार्यकर्ता पर गुस्सा इस कदर हावी था कि उन्होंने भरी बैठक के दौरान पहले तो बहस किया उसके बाद भी उनके गुस्से का गुबार नहीं उतरा तो अंत में कुर्सियों को उठाकर पटकना शुरू कर दिया। बता दें महिला नेत्री वरिष्ठ नेताओं से अपने टिकट को लेकर सवाल कर रही थी।
भाजपा की कार्यकर्ता सुमन उन्नी ने भरी बैठक में कुर्सियां फेंकी है। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, राकेश पांडेय समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया के कई लोग वहां मौजूद थे। जिसे देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाद में वीडियो रिकॉर्डिंग को बंद करने कहा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…