रायपुर। सोमवार 13 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कल पहले दिन कोई कार्यवाही नहीं होगी। विधानसभा के नियमों के अनुसार अगर सीटिंग विधायक का निधन हुआ हो तो पहले दिन शोक और श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है।

बता दें कि पिछले महीने दिवाली के दिन खैरागढ के विधायक देवव्रत सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके अलावा पूर्व मंत्री मूलचंद खंडेलवाल, रजिंदर पाल सिंह भाटिया, पूर्व संसदीय सचिव एवं चंद्रपुर से दो बार विधायक रह चुके युद्धवीर सिंह जूदेव समेत सात दिवंगत विधायकों और देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत को सदन द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो जाएगी।

पांच दिन का शीतकालीन सत्र 13 से लेकर 17 दिसंबर तक आहूत है। इसमें से पहले दिन श्रंद्धाजलि होगी। बचा चार दिन। इसमें अनुपूरक बजट समेत कुछ विधेयकों को पारित किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर