रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को तीन साल पूरे हो चुके हैं। इसी के साथ ही अब प्रदेश में मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल आज दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर अहम बयान दिया है।

उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली में कुछ महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं। इस दौरान यदि आलाकमान से समय मिला तो सोनिया गांधी या राहुल गांधी से भी मुलाकात हो सकती है। मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर उन्होंने चर्चा में कहा कि अपॉइंटमेंट मिले तो कुछ बात हो सकती है।
बीते शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि यदि हाईकमान चाहेगा, तो मंत्रिमंडल में बदलाव होगा। दिल्ली के बाद दो दिनों के लिए CM बघेल यूपी भी जाएंगे वहां लखनऊ और लखीमपुर खीरी में भी चुनाव संबंधी दौरे तय हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…