रायपुर। धर्म संसद में महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण को राजधानी की एक अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस को सौंपने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें अपशब्द कहने के बाद पुलिस की चपेट में आए कालीचरण के ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के लिए पिछले तीन दिन से महाराष्ट्र पुलिस प्रयास कर रही थी। जिसमे आज मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस कामयाब हो गई है।
गौरतलब है कि रायपुर की अदालत ने महाराष्ट्र पुलिस को 6 तारीख तक की ट्रांजिट रिमांड पर कालीचरण महाराज को सौंपने के आदेश दिए हैं। 6 तारीख को महाराष्ट्र की ठाणे कोर्ट में कालीचरण महाराज को पेश करना होगा। उसके बाद 13 तारीख से पहले कालीचरण को महाराष्ट्र पुलिस को रायपुर कोर्ट में पेश करना होगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…