राजनांदगांव। प्रदेश के राजनांदगांव की महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह ने राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग में 02 गोल्ड और राष्ट्रीय स्तर पर 01 सिल्वर मेडल जीतकर राजनांदगांव पुलिस का नाम रोशन किया। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ स्ट्रांग वीमेन के ख़िताब से नवाजा गया।

बता दें कि, दुर्ग में 13 से 15 दिसंबर तक राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान राजनांदगांव जिले में 18 जनवरी को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह को विजयी होने पर विधायक अरूण वोरा ने 2 गोल्ड मेडल एवं छत्तीसगढ़ स्ट्रांग वुमेन का खिताब दिया। इसके साथ ही 19 दिसंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर 01 सिल्वर मेडल दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…