रायपुर। अनुपम गार्डन के पास ही स्थित नेकी की दीवार में हुई आगजनी को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने धरना शुरू कर दिया है। मूणत ने मांग की है कि आगजनी के दोषियों को पकड़ा जाये, साथ ही इसका निर्माण तत्काल शुरू किया जाये। इस धरने में भाजपा के तमाम नेता भी शामिल हो रहे हैं।

“व्यावसायिक मित्रों” को लाभ पहुंचाने का षड्यंत्र..?
पहली जनवरी की रात नेकी की दीवार आग से जलकर खाक हो गई थी। इस घटना के बाद यह आग दुर्घटनावश लगी या षड्यंत्रपूर्वक लगाई गई, इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई। इस बीच पूर्व मंत्री और इसी इलाके के विधायक रहे भाजपा नेता राजेश मूणत ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आशंका जताई कि यह आग “व्यावसायिक मित्रों” को लाभ पहुँचाने के लिए षड्यंत्रपूर्वक लगाई गई है। उनकी मांग थी कि मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ा जाये और नेकी की दीवार का पुनर्निर्माण किया जाये।
हफ्ते भर के अल्टीमेटम के बाद आज राजेश मूणत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ आयुर्वेदिक कॉलेज के पास बने पंडाल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपने बैनर पर नेकी की दीवार को जलाये जाने का विरोध और इसका निर्माण करने की मांग का उल्लेख किया है।
नारियल फोड़िये, हम अभी धरने से उठ जायेंगे…
इस बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के आखिरी दिन स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने घोषणा कर दी कि वह नेकी की दीवार का पुनर्निर्माण कराएगा। मूणत के धरने के दौरान एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने भी इस बात की जानकारी दी, तब मूणत ने मौके से कहा कि निर्माण के लिए तत्काल नारियल फोड़िये हम धरने से उठ जायेंगे। हालांकि बात नहीं बनी और धरना जारी रहा। इस धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित भाजपा के पार्षदगण और पार्टी के अनेक नेता तथा कार्यकर्त्ता शामिल हो रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…