कोरबा। रेत खनन के तौर-तरीके को लेकर कोरबा जिले में लगातार विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। यहां रेत का जमकर अवैध परिवहन हो रहा है। ऐसी ही एक मामले में रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई स्थानीय तहसीलदार ने की, जिसके बाद परिवहन करा रहे युवक ने सिटी कोतवाली पहुँच कर ऊपर मिटटी तेल उड़ेल लिया और आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। इससे यहां अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पुलिस वालों ने उसे इस तरह का कदम यहां पर नहीं उठाने को लेकर समझाइश दी।

रॉयल्टी पर्ची जांजगीर की और परिवहन कोरबा में
इस मामले में कार्यवाही करने वाले तहसीलदार पंचराम सलामे ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में वे दल-बल के साथ छापेमारी के लिए निकले थे, इस दौरान कोरबा-चाम्पा मार्ग पर एक ट्रैक्टर पकड़ में आया जिसमें रेत भरा हुआ था। चालक के पास जो रॉयल्टी पर्ची थी, वह पड़ोस के जांजगीर जिले में सुबह के वक्त काटी गई थी। जिस तरह रेत से पानी गिर रहा था, उससे यह तय था कि रेत कोरबा जिले में आसपास के ही किसी घाट से भरकर लायी गई थी, न कि 30 किलोमीटर दूर जांजगीर जिले से। यह भी आशंका थी कि एक बार रॉयल्टी पर्ची कटवाकर उसीसे बार-बार परिवहन किया जा रहा था। इसी के मद्देनजर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया।
तहसीलदार ने बताया कि रेत व्यवसायी कुसमुंडा निवासी मोहम्मद कादिर ने उनके साथ भी बहस की और धमकी भी दी। इसके बाद कादिर ने थाने में पहुंचकर अपने ऊपर मिटटी तेल डाल दिया और यहीं पर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा।
देखिये VIDEO :
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…