महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें! महिला ने लगाया गंभीर आरोप, PM से की शिकायत
महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें! महिला ने लगाया गंभीर आरोप, PM से की शिकायत

रायपुर। महात्मा गांधी के लिए अपशब्द कहने के बाद से लगातार कालीचरण की मुश्किलें बढ़ते ही जा रही है। बता दें पिछले एक महीने से कालीचरण अपने काली जुबान के कारण सलाखों के पीछे जेल में बंद है। इसी बीच कालीचरण पर कई संगीन आरोप लगे हैं।वहीं पुलिस के पास और कई मजबूत कड़ियां जुड रही है। पुलिस को अब और भी केस स्ट्रांग करने के लिए अपराध की कड़ियां मिल रही हैं।

इस बार एक महिला ने ठगी समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। बता दें रायपुर पुलिस से शिकायत की है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने कालीचरण के खिलाफ रायपुर पुलिस के पास ठगी की शिकायत की है। महाराष्ट्र निवासी महिला ने 25 हजार रुपए ठगने समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर भी जमकर शिकायत की कॉपी वायरल हो रही है।

वहीं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत SSP रायपुर के नाम लिखित शिकायत भेजी गई है। फिलहाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कालीचरण रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है। जमानत को लेकर अभी भी सलाखों की रॉड नर्म नहीं दिख रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर