नेशनल डेस्क। विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की सोमवार को अहम बैठक हुई। चीफ इलेक्शन कमीशन सुशील चंद्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद रैलियों पर बैन के संबंध में फैसला लिया। बैठक में यह तय किया गया कि 11 फरवरी तक राजनीतिक रैलियों और रोड शो पर रोक रहेगी। हालांकि अब 20 लोग डोर-टू-डोर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं।

वहीं 1000 लोगों के साथ जनसभा करने की भी अनुमति दी गई है। बता दें कि इससे पहले कोरोना मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे अब बढ़ाकर 11 फरवरी तक कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…