मुंबई। सुर साम्राज्ञी, सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड के साथ-साथ पूरा देश गमगीन हो गया है। रविवार को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर लता दीदी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

हर कोई उन्हें नम आंखों के साथ याद कर रहा है। लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि स्वर कोकिला बेशक अब हमारे बीच नहीं हैं वह अपने गानों की वजह से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी। वहीं लता मंगेशकर की बहन और दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने भी लता दीदी को खास अंदाज में याद किया है।
बहन आशा भोसले ने लता मंगेशकर को किया याद
आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ बचपन की एक अनसीन फोटो सोशल मीडिया में शेयर करके लता दीदी को याद किया है। बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं। दोनों के चेहरे पर मासूमियत देखते ही बनती है। आशा भोसले ने इस मिलियन डॉलर तस्वीर के साथ बचपन के दिनों को याद करते हुए कैप्शन लिखा- बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…