टीआरपी डेस्क। वैलेंटाइन वीक का सबसे ख़ूबसूरत दिन प्रॉमिस डे 11 फ़रवरी को मनाया जाता है। आज के दिन कपल्स एक-दूसरे से जीवन भर साथ रहने का वादा करते है। वादा बेहद नाजुक चीज होती है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरो से प्यार की कसमें खाते हैं, एक-दूसरे से कई सारे वादे करते हैं।

वादे आपके रिलेशनशिप को मजबूत करते हैं और भविष्य में साथ देने का एहसास दिलाते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ प्रॉमिस बताएंगे जिससे आपके पार्टनर को खास महसूस करा सकते है। कुछ ऐसे वादे जो आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते को और खास बना सकते हैं।
पार्टनर को खुश रखने का वादा:

हर रिलेशनशिप में सामने वाली की खुशी से ज्यादा कुछ अहम होनी चाहिए। कुछ लोग रिलेशनशिप में आ तो जाते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों को लेकर रिलेशन में दुखी रहते हैं। इसलिए कोशिश करें कि न तो आप दुखी हों और न ही कुछ ऐसा कम करें कि सामने वाले को दुख पहुंचे। इसलिए इस दिन पार्टनर को हमेशा खुश रखने का प्रॉमिस जरूर करें।
साथी के सम्मान के प्रति वादा:

हर रिलेशनशिप में एक-दूसरे के प्रति रिस्पेक्ट होनी सबसे अधिक जरूरी है, जिस रिलेशन में रिस्पेक्ट नहीं होती, वह किसी काम का नहीं होता। अब चाहे वह हसबैंड वाइफ का रिश्ता हो या फिर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का। इसलिए अपने पार्टनर के बारे में भूलकर भी कभी अशब्द या कुछ ऐसा न बोलें, जिससे सामने वाले के मन को ठेस पहुंचे।
कभी साथ न छोड़ने का वादा:

सुख में तो हर कोई साथ देता है, लेकिन अपनों का पता तो तब चलता है, जब कोई मुश्किल घड़ी में आपका साथ दे। इसलिए हमेशा अपने पार्टनर की मुश्किल परिस्थितियों में उसके साथ खड़े रहें और जितना हो सके उसकी मदद करें।
हर परिस्थिति में साथ देने का वादा:

रिलेशन में हर समय परिस्थितियां बदलती रहती हैं, इसलिए कोशिश करें कि हर सिचुएशन को समझते हुए उसके साथ रहने का प्रॉमिस करें। ताकि आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रह सकें।
साथी के प्रति हमेशा वफ़ा का वादा:

रिलेशन में प्यार का काफी महत्व होता है, इसलिए सामने वाले से प्रॉमिस करें कि आपका प्यार कभी भी उसके लिए कम नहीं होगा और उसके प्यार पर सिर्फ सामने वाले का हक होगा। इसलिए अपने पार्टनर से आज उसे प्रति हमेशा लॉयल (वफादार) रहने का वादा जरूर करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…