रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले बेहद कम आने लगे है। जिसके मद्देनजर राजधानी समेत जिलेभर में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल खोलने के आदेश दिए गए है।


मिली जानकारी के अनुसार रायपुर कलेक्टर में रायपुर समेत समस्त जिले के स्कूलों को खोला जाएगा। बताया जा रहा है कि कक्षाएं शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगी। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी खोले जाएंगे। प्राइवेट स्कूल सुविधानुसार कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। वहीं बच्चों की परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी। फिलहाल ऑनलाइन बंद करने के संबंध में कोई निर्देश नहीं है। बता दें पिछले सप्ताह कक्षा छठवीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…