टीआरपी डेस्क। देश के करोड़ों नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग सरकार को अपनी कमाई का ब्योरा देने के लिए आईटीआर फाइल करते हैं। आईटीआर फाइल करने के लिए टैक्सपेयर्स एक फॉर्म भरते हैं जिसमें वे अपनी कमाई, खर्च, बचत स्कीम में निवेश की गई रकम के बारे में जानकारी देते हैं।

बताते चलें कि देश का टैक्सपेयर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आईटीआर फाइल कर सकता है। ITR फाइल करने के ऑनलाइन मोड में टैक्सपेयर को ई-वेरिफिकेशन भी कराना होता है। दरअसल, आईटीआर की ई-फाइलिंग के बाद उसे वेरिफाई कराना अनिवार्य है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने के बाद टैक्सपेयर्स को उसे ई-वेरिफाई कराना होता है।
अगर कोई टैक्सपेयर तय समय के भीतर ऑनलाइन आईटीआर को ई-वेरिफाई नहीं करते हैं तो उनके द्वारा फाइल किए गए आईटीआर को अमान्य मान लिया जाता है। यहां हम आपको ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने के बाद ई-वेरिफाई करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं। बता दें कि आप अपने आधार कार्ड के जरिए आसानी से आईटीआर ई-वेरिफाई कर सकते हैं।
आईटीआर को ई-वेरिफाई कराने का स्टेप-टू-स्टेप प्रोसेस
– सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं और लॉग-इन करें।
– पोर्टल पर मौजूद ‘Link Aadhaar’ टैब पर क्लिक करें। अब यहां आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर डालने के बाद आपको PAN से जुड़ी जानकारियां दिखाई देंगी. PAN डिटेल्स चेक करने के बाद ‘Save’ पर क्लिक करें।
– वैलिडेशन के बाद आपका आधार नंबर PAN के साथ लिंक हो जाएगा।
– पैन के साथ आधार लिंक करने के बाद टैक्सपेयर को इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर जाकर ITR अपलोड करना होगा। इतना करने के बाद आपको आईटीआर वेरिफिकेशन का तरीका चुनना होगा।
– यहां आप आधार कार्ड के जरिए आईटीआर को ई-वेरिफाई कर रहे हैं तो आप ‘Aadhaar OTP’ का विकल्प चुनेंगे। ‘Aadhaar OTP’ का विकल्प चुनने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। बता दें कि ये ओटीपी 10 मिनट के लिए वैध होगा।
– अब आपको ओटीपी डालकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा।
– ओटीपी सब्मिट करने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें ‘Return successfully e-Verified. Download the Acknowledgement’ लिखा होगा।
बता दें कि IT डिपार्टमेंट की ओर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एकनॉलेजमेंट भेज दिया जाता है। एकनॉलेजमेंट में बताया जाता है कि आपने सफलतापूर्वक ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर दिया है और ई-वेरिफाई भी करा लिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…