उत्तराखंड : प्रदेश के चंपावत से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में बारातियों की एक गाड़ी खाइ में गिर गई। यह हादसा सूखीढांग- डांडामीनार मार्ग पर हुआ। हादसे के वक्त गाड़ी में 16 लोग सवार थे। जिनमें से 14 लोगों की अब तक मौत हो गई है। वहीं वाहन चालक समेत एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। दोनों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुड़ुम से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर हुआ।

प्रापित जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। देर रात लगभग 03:30 बजे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में मृत लोग ककनई और कठौती गांव के निवासी हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन तब तक 14 लोग अपनी जान गँवा चुके थे। पुलिस ने बताया कि वाहन में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर