UP Election में इसबार पीली साड़ी वाली मैडम ने बदला रूप, नए गेटअप में पोलिंग बूथ पर आईं नजर

टीआरपी डेस्क। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर ‘पीली साड़ी’ वाली महिला पोलिंग अफसर (poll officer Reena Dwivedi Photo) की तस्वीरें वायरल हुई थीं। रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर जगह छा गई थीं।

इस बार वही पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर (Reena Dwivedi Photo) लखनऊ में नए लुक में नजर आई हैं। चुनाव ड्यूटी के दौरान ‘पीली साड़ी’ वाली महिला अफसर के नाम से मशहूर हुईं लखनऊ की रीना द्विवेदी (poll officer Reena Dwivedi) एक बार फिर से चुनाव कराने को तैयार हैं। इस बार उनका नया अवतार देख हर कोई हैरान है।

रीना द्विवेदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह पैक्ड ईवीएम मशीन लेकर पोलिंग स्टाफ के साथ नजर आईं। बताया जा रहा है कि रीना द्विवेदी चुनाव कराने के लिए इस बार भी पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार रीना लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ संख्या 114 पर चुनाव कराएंगी। लोकसभा चुनाव में रीना पीली साड़ी में दिखी थीं, लेकिन इस बार वह लेस्टर्न अवतार में दिखी हैं।

जानें कौन हैं रीना द्विवेदी

बता दें रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं। रीना के पति का साल 2013 में बीमारी के कारण निधन हो गया था। साल 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। उस वक्ता रीना के पति सोनभद्र में तैनात थे। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर