जैश के 3 आतंकी को मार गिराने में सेना को मिली कामयाबी :
टीआरपी डेस्क: कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट फिलहाल

जारी है। इसी कड़ी में सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा
के राजपुरा में हुए एक एनकाउंटर में अल कायदा के जुड़े आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के
चीफ आतंकी हमीद ललहारी को ढेर कर दिया है।
बता दें कि आतंकवादी जाकिर मूसा के खात्मे के बाद आतंकी संगठन अंसार गजवत उल हिंद ने अपने
नये चीफ का ऐलान किया था। मंगलवार को हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए हैं। इनकी पहचान
हामिद लोन, नवीद तक और जुनैद भट के रूप में हुई है।
आपको याद होगा कि 24 मई को पुलवामा जिले में सेना की जॉइंट टीम ने एक मुठभेड़ में जाकिर मूसा
को ढेर कर दिया था। मूसा जब घाटी में आतंकी संगठन चला रहा था तब हामिद उसका सहयोगी था।
मूसा की मौत के बाद हामिद घाटी में आतंकी साजिशों को अंजाम दे रहा था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।