नेशनल डेस्क। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को सामने आ जाएंगे। चुनाव नतीजे सामने आने के पहले कांग्रेस ने तैयारिया शुरू कर दी है।

कांग्रेस के द्वारा तैयार की गई रणनीति के अनुसार दिग्गज नेताओं को प्रदेशों की जिम्मेदारी दी जा रही हैं। इसी के तहत छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख नेताओं को 2 प्रदेशों की जिम्मेदारी दी जा रही है।
जिनमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव शामिल है। चुनाव के बाद सीएम बघेल उत्तराखंड को संभालने की जिम्मेदारी और टी एस सिहदेव को मिली मणिपुर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि पंजाब की जिम्मेदारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभालेंगे ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…