नेशनल डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में बहुमत से जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर है। सीएम योगी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बता दें इससे पहले सीएम योगी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी भेंट कर चुके है। वे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात करेंगे।

उत्तरप्रदेश में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल (रविवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने सीएम योगी की जीत पर उन्हें बधाई दी इसके बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

राज्य के विकास को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे योगी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के जीत की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि “आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर