टीआरपी डेस्क। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज़ होने के बाद दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके इस प्रयास की लोग बहुत तारीफ़ कर रहे है। और तारीफ़ हो भी क्यों न, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को दर्शकों के बीच लाना आसान काम नहीं है। फिल्म रिलीज होने के बाद आज चौथा दिन हैं और अभी भी इसके सभी स्लॉट हाउसफुल चल रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी एवं अदाकारा पल्लवी जोशी रविवार को गुरुग्राम के स्टार मॉल के पीवीआर सिनेमा पहुंचे। वहां पहुंचते ही उनके फैंस ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया। हॉल के अंदर मौजूद लोगों से कुछ देर उन्होंने बात की और थोड़ी देर बाद बाहर आ गए।

4 साल तक का समय लग गया इस फिल्म को बनाने में

विवेक ने बताया की कश्मीरी पंडित समुदाय के सुरेंद्र कोल उन्हें अमेरिका के ह्यूस्टन में मिले थे। उन्होंने कहा था कि क्या उनके समुदाय का दर्द कभी ईमानदारी के साथ इस देश की जनता तक पहुंच पाएगा। इसके बाद उन्होंने फिल्म बनाने की सोच ली। जब उन्होंने पत्नी पल्लवी से राय ली तो उन्होंने (पल्लवी) जवाब में कहा कि जब देश के सिपाही बहादुरी से बिना किसी डर और खौफ के हम सबकी रक्षा कर सकते हैं तो हम अपनी कला से देश की सेवा क्यों नहीं कर सकते हैं। बस इसी उत्साह के साथ फिल्म की मेकिंग शुरू हो गई। इस फिल्म को बनाने में लगभग चार वर्ष तक का समय लग गया। बीच में दो वर्ष कोरोना काल के वजह से शूटिंग में रुकावट आ गई।
कश्मीर में शूटिंग करने में हुई परेशानी

इस फिल्म के शूटिंग के दौरान मेकर्स को काफी दिक्कते झेलनी पड़ी। जैसे ही फिल्म की शूटिंग करने कश्मीर पहुंचे तो वहां डल झील पूरी तरह से जमी हुई थी। इसके बाद लोगों का फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन करना, लेकिन जब दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली तो सारे तनाव ख़त्म हो गए। विवेक ने कश्मीरी पंडितों से अपने विस्थापन की सच्ची कहानी को फिल्म के साथ हैशटैग करने का आह्वान किया क्योंकि इससे उनकी कहानी पूरी दुनिया देखेगी और इससे उनकी घर वापसी की राह आसान होगी।
दुःख दर्द सुनाते हुए रो पड़ी महिलाएं

एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात करनी थी, लेकिन जब उन्हें इस बात की खबर मिली की कश्मीरी पंडित दिल्ली के सिनेमा हॉल में आने वाले है तो वह मुंबई से सीधे दिल्ली आए और दर्शकों के बीच पहुंचे। उनका कहना है की दर्शकों के लिए ही पूरी मेहनत से काम किया है तो उन्हें कैसे छोड़ दूं। पल्लवी ने भी महिलाओं से बात की और उनका दुख दर्द जानना चाहा। कुछ महिलाएं तो उनसे मिलकर रोने लगीं। बच्चों और युवाओं ने विवेक और पल्लवी के साथ सेल्फी ली और वीडियो भी बनाए।
फिल्म बनाने के दौरान मिली धमकियां

फिल्म की निर्माता और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने बताया कि फिल्म के मेकिंग के समय उनको एक फतवे का सामना करना पड़ा था, जो की उनके और पति विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ शूटिंग के आखिरी दिन कश्मीर में जारी किया गया था। इतना ही नहीं इसके साथ ही अग्निहोत्री को ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने की वजह से बहुत सारी धमकियां मिली थीं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…