नेशनल डेस्क। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की और एक राज्य में आम आदमी पार्टी ने कब्ज़ा कर लिया है। आप अब अपनी नई रणनीति से देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव में झंडा गाड़ने के लिए तैयार हो गई है।

पंजाब में बहुमत से जीत हासिल करने के बाद अब आप की नजर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर है। नेशनल पार्टी बनने की ओर अग्रसर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग राज्यों में पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा की है।
बता दें बीते दिनों ही केजरीवाल ने आप प्रमुख केजरीवाल ने नेशनल पार्टी बनाने का दावा किया था। इसके आलावा केजरीवाल ने अलग-अलग राज्यों में अपना पैर जमाने के लिए मंत्रियों उनके राज्य की जिम्मेदारी दी है और समीक्षा करने को कहा है।
अरविंद केजरीवाल ने असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा समेत 8 राज्यों के संगठन मंत्रियों और इलेक्शन प्रभारी की घोषणा की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…