Coronavirus Update : पिछले 24 घंटे में मिले 2,710 मामले, 14 लोगों की हुई मौत
Coronavirus Update : पिछले 24 घंटे में मिले 2,710 मामले, 14 लोगों की हुई मौत

नेशनल डेस्क। देश में कोरोना के लगातार मामले कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 43033067 हो गई। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 11492 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 43 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,21,573 हो गया। इस समय एक्टिव केस कुल मामलों का 0.03 फीसदी हैं। संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।

बता दें इस समय कोरोना की संक्रमण दर 0.24 फीसदी है और साप्ताहिक दर 0.23 फीसदी है। अभी तक कुल 4,24,98,789 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।