भिलाई : भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य नगर की बस्ती क्षेत्र में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। इस आगजनी की घटना में 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। आग इतनी भयंकर थी कि झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। गैस सिलेंडरों के ब्लास्ट होने के कारण आग और तेजी से फैलने लगी। आग की सूचना पाकर जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर उपस्थित हैं और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

रायपुर में भी लगी आग
घटना के बाद राजधानी के रायपुर के गंज थाना इलाके के गुरुद्वारा लाइन के पीछे एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नहर पारा रोड़ पर एक गोदाम में यह आग लगी है। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां मौजूद है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…